kyaiktiyo pagoda golden rock in myanmar
इस पवित्र स्थल पर आ जाए तो उनके धन और शोहरत में बढोतरी होती है !
हम ऎसी अजीबोगरीब चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसे न सिफ देख आप दंग रह जाएंगे बल्कि एक बार तो जरूर आप इस को देखने की सोचेंगे।
जी हां, मार में करीब 25 फीट ऊंचाई का एक ऎसा भारी-भरकम पत्थर है जो एक दूसरे पत्थर के तीखे ढाल पर अटका हुआ है। स्थानीय लोग इसे पवित्र मानते हैं और इसकी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडती है। इसे गोल्डन रॉक या क्यैकटियो पगोडा भी कहते हैं। यह बर्मा के बुद्धिस्ट लोगों का प्रमुख तीर्थ स्थल भी है।
जिस छोटे आकार के पत्थर पर यह टिका है उससे यह अलग मालूम पडता है और ऎसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। लेकिन यह सालों से अपनी जगह पर कायम है।
नवंबर से मार्च के बीच यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आते हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर साल में तीन बार इस पवित्र स्थल पर आया जाए तो उनके धन और शोहरत में बढोतरी होती है !
No comments:
Post a Comment