इंदौर में अपने राम का निराला धाम ऐसा मंदिर है, जहां 108 बार राम लिखने पर ही प्रवेश मिलता है। यहां रावण की दो मूर्तियां हैं जिन्हें देखने से पहले राम नाम लिखना जरूरी होता है। यानी रावण ही राम का नाम लिखवाकर उनका गुणगान करवा रहा है। यहां पर रावण की मूर्ति के साथ विभीषण, कुंभकर्ण, कैकेयी सहित रावण का पूरा परिवार है।
रावण का एक अलग मंदिर भी है। इसके अलावा एक हिस्से में कुंभकर्ण की भी
सोती हुई मूर्ति लगी हुई है। एक मंदिर सिर्फ राम नाम का है, जिसमें चारों
ओर राम नाम लिखा है। यहां कुतुब मीनार से भी ऊंची हनुमान 51 फीट की मूर्ति
बन रही है। जो 200 फीट ऊंचाई पर लगेगी।
रावण ही लिखवाता है राम नाम-
इस मंदिर में रावण की दो मूर्तियां हैं। यहां रावण मूर्तियां देखने
आने वाले राम नाम लिखने की शर्त पर ही मंदिर में प्रवेश पा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment