नंदी भगवान आज भी हैं इस अनोखे बैल के रूप में महाकाल की नगरी में, जानें अभी
Nandi Bull at Ujjain city
मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिप्रा के तट के निकट भगवान शिव ‘महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग’ के रूप में विराजमान हैं। उज्जैन मे महाकाल मंदिर के पास एक विशाल बैल दिखाई देता है। इस बैल के सिंग अति विशाल और दुर्लब हैं, यह बैल दिखने मे तो डरावना लगता है किंतु यह बड़ा ही शांत है. लोग इस बैल को नंदी भगवान का रूप समझ कर पूझते है और लोग इस नंदी देव को अपने हांतों से रोटी भी खिलाते हैं ।
Biggest Bull in India
उज्जैन के लोगो से पता चला की ये नंदी बैल बहुत समय से महाकाल मंदिर के पास है पहले ये और तगड़ा हुआ करता था पर अब कमज़ोर दिखाई देने लगा है । अब आप सोचिए की पहले ये और तगड़ा था तो कैसा दिखता होगा। तो जब आप उज्जैन जाएँ तो महाकाल मंदिर के बाहर या आस-पास साक्षात नंदी बैल के दर्शन करना ना भूलें। आप इस अदभुत बैल या ये कहें की आज के इस नंदी बैल को रोटी खिला कर आशीर्वाद भी पा सकते हैं ।
Nandi bull video -
https://www.youtube.com/watch?v=P5HIxdcpal0
No comments:
Post a Comment